रविवार, 13 अक्तूबर 2019

Apne Sapno Ko Zinda Rakhiye | अपने सपनों को ज़िंदा रखिए

आज हम बात करेंगे "अपने सपनों को कैसे जिंदा रखे (Apne Sapno Ko Kaise Zinda Rakhe)" लेकिन उस से पहले एक कविता की चार (4) पंक्तियों जो की मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद हे और आप लोगो ने भी सुनी होगी तो चलिए आज फिर से उस कविता की चार पंक्तियाँ पढ़ लेते है जो की फरहान अख्तर जी का है जिसे उन्होंने "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" में बोला था और ये फ़िल्म मेरी सबसे पसन्दीदा में से एक है इसको जितनी बार भी देखलु मन नहीं भरता हैं|
दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम,
नज़र में खाबों की बिजलियाँ लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम


इस फिल्म और इस कविता में बस इतना ही बताने और दिखाने की कोशिश किया गया है की आप अपने सपनों को कभी भी मरने ना दे उसको ज़िंदा रखे क्योंकि जिसके पास सपने नहीं है उसका जीवित रहना ही व्यर्थ है ये मेरा खुद का मानना हैं और इस कविता में भी यही बोला गया है की अगर आपके पास सपने है तो आप ज़िंदा हैं| 

never stop dreaming, stop dreaming start doing
Image by Marta Kulesza from Pixabay
आज हम बात कर रहे है, अपने सपनों की जो की हर किसी का कोई न कोई सपना होता है, सपना छोटा हो या बड़ा इससे कोई मतलब नहीं है, सपना है यही बहुत बड़ी बात हैं| अगर किसी के पास कोई सपना ही नहीं है तो वो अपने जीवन को कैसे व्यतीत करेगा| सपना होना बहुत अच्छी बात है, लेकिन एक सवाल हे आपसे मेरा, क्यों आप अपने सपनो को ज़िंदा ही मार देते है? अब आप ये सोच रहे होंगे की ये क्या फालतू का सवाल है, लेकिन मेरे दोस्त ये बात सच है की इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो की अपने सपनो को ज़िंदा ही मार देते है, कही न कही हमने भी अपने सपनो को मारा होगा याद करिये याद आ जायेगा, थोड़ा दिमाग पर जोड़ डालिए।

क्यों हम अपने सपनों को ज़िंदा नहीं रख पाते हैं?

ये सामान्य समस्या है हम सबके साथ, कुछ पल में हमने कोई सपना देखा और कुछ दिनों बाद हमारा वह सपना कही खो जाता है, हम उसको ज़िंदा ही नहीं रख पाते है| बस थोड़ी सी समस्या हमारे जीवन में आई और हमारे सपने क्या थे हम सब भूल जाते है और पूरी तरह से उस समस्या के पीछे भागते रहते और ना कभी हमारे जीवन की समस्या का अन्त होता है और ना ही हम अपने सपनो के बारे में सोच पाते है| हम अपने सपनो को ज़िंदा ही मार देते और पूरी ज़िंदगी यही पश्चतावा रहता है की काश मुझे मौका मिला होता तो मै भी कुछ जीवन में कर जाता लेकिन मेरे दोस्त, मौका मिलता नहीं मौका बनाना पड़ता हैं। 
क्या हमारे सपने इतने कमजोर हे कि थोडी सी परेशानी आते ही हम अपने सपनों को भूल जाते है। हम ये भूल जाते है कि अगर मेरा सपना पूरा हो जाता है तो कितनी खुशियां हमारे घर में आएगी और कितने लोगो के जीवन में आप खुशियाँ दे सकते है और कितने लोगो की आप मदद कर सकते है अगर आपके सपने पुरे हो जाते है तो, थोड़ा सा सोचिए इस बारे में। 

कैसे रखे अपने सपनों को जिंदा (Apne Sapno Ko Kaise Zinda Rakhe)

अपने सपनों को जिंदा रखना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि आज-कल हमारे जीवन में एक समस्या जाती नहीं को दूसरी समस्या आ जाती है, इसी कारण हम अपने सपनों को छोड़ कर उस समस्या में उल्छे रहते है और हमारा ध्यान कभी हमारे सपनो पर जाता ही नहीं है और हम बहुत आगे निकल जाते है। कुछ मै आपको बाते बताता हूं जिस से आप अपने सपनों को जीवित रखने में सफलता पाएंगे और इन सब बातो को अपने जीवन में अमल करके मैंने बहुत से सपने पुरे किये है और आगे भी करता रहुगा| 
challenge yourself, difficult challenge, overcome challenges, Apne Sapno Ko Zinda Rakhiye
Image by Elias Sch. from Pixabay

1 सपनों को लिखे 

जो भी आपका सपना हे उस लिख लीजिए, एक बार किसी चीज़ को लिख देते है तो उसे मिटाना बहुत मुश्किल हो जाता है वैसे ही जब आप अपने सपनो को लिख देंगे तो आपके सपने और भी ज्यादा मजबूत हो जायेगे और आपको भी याद रहेगा कि आपके सपने क्या है और उनको आप एक एक करके प्राथमिकता दे कौन सा सपना आपको पहले पूरा करना हैं और कौन सा बाद ताकि आपको भी आसान हो जायेगा अपने सपनो केलिए काम करना| 

2 अपने सपनों के बारे में लोगो से बात करे।

अपने सपनों के बारे में दूसरों से बात करे क्या पता कौन कब आपको कोई ऐसा सुझाव दे दे  जिससे आपको बहुत मदद मिल सके अपने सपनों को साकार करने में। हम दूसरों से इसलिए बात नहीं करते कि लोग क्या कहेंगे? अरे लोगो का काम ही हे कहना वो तो कुछ न कुछ कहेंगे ही उनको अपना काम करने दीजिए और आप अपने सपनों केलिए काम करिए, लोग क्या कहेगे इस बात पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है बस आप अपने सपनो पर ध्यान दीजिए| 

3 लोगो के मज़ाक से ना घबराए

ये हमारे समाज का सबसे बड़ी बीमारी हे दुसरो का मज़ाक उड़ाना, खुद तो लोग कुछ करते नहीं लेकिन जब कोई कुछ करने की कोशिश करता है तो लोग उसका मज़ाक उड़ाते है। ये वो लोग होते जिनका पहले खुद का ही मज़ाक उड़ा होता है, या ये उस काम में असफल हो चुके होते है इसलिए ये सोचते है सब मेरे जैसे ही होते है, मै नहीं कर पाया तो वो कैसे कर सकता है इसलिए दुसरो का मज़ाक उड़ाते है। 
अगर कोई आपका कभी मज़ाक उड़ता है तो थोड़ा सा भी घबराने कि जरूरत नहीं है बल्कि उस समय आपको और भी मजबूती के साथ उनका सामना करना है और उनको ये दिखाना है कि आज नहीं तो कल मै अपने सपनों को जरूर पूरा करुगा और उनको धन्यवाद जरूर बोलिएगा क्योंकि उन्होंने आपको और भी मजबूत बना दिया आपके अपने सपनों को पूरा करने केलिए। 

4 मुश्किल समय में सपनों को ना छोड़े

ये वो समय होता है जहां बड़े बड़े हिम्मतवाले दम तोड देते है, जब मुश्किल समय आता है तो सब पीछे हट जाते है, लेकिन यही वो समय होता है, जब हमे पूरी हिम्मत के साथ खड़े होकर मुसीबत का सामना करना चाहिए| 
ये वही समय होता जब हम अपने सपनो को मार कर मुश्किलों में फस जाते और कभी भी उसे दुबारा ज़िंदा नहीं कर पाते है, आज मै आपको एक ही सलाह दुगा की कभी भी आप अपने सपनो को न मारे भले ही आपके ऊपर कितना भी दुखो का पहाड़ टूट पड़े, मै इतना जरूर बोलूगा की, उसको आप कुछ दिनों तक रोक दीजिये जब तक आप पूरी तरह से उसके बारे में सोचने केलिए तैयार नहीं है लेकिन उसको ज़िंदा रखिए अपने अंदर कही न कही की मुझे ये पाना है, आज नहीं तो कल चाहे कितना भी समय लगे मुझे उसकी कोई परवाह नहीं  बस मुझे मेरे सपने पुरे करने हैं| एक काम और करना मुश्किल समय में अपने ऊपर विश्वास रखना यही विश्वास इन सबसे बाहर निकलने में मदद करेगा| 

अपने ऊपर विश्वास करें, आप कुछ भी कर सकते हैं (Trust on yourself and you can do anything)
koshish karne walon ki poem, Apne Sapno Ko Kaise Zinda Rakhe, koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti


5 अपने सपनों केलिए थोड़ा-थोड़ा प्रतिदिन काम करे 

बिना काम किए तो इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता तो फिर आपके सपने कैसे पूरे हो सकते है बिना काम किए? सिर्फ सोच लेने से किसी के सपने पूरे नहीं होते है उसके लिए दिन प्रतदिन कुछ कार्य करना होता है, नहीं तो आपके सपने भी "मुंगेरीलाल के हसीन सपने" के जैसा ही होगा।अगर मै प्रधान मंत्री बनाना चाहता हु तो मुझे इलेक्शन लड़ना होगा और इलेक्शन जीतने के बाद ही मै प्रधान मंत्री बन सकता हु  इससे पहले भी मुझे बहुत सारे छोटे छोटे कार्य करने होंगे, जो अपने लक्ष्य को पाना चाहता है उसे पता है मुझे मेरे लक्ष्य केलिए क्या करना है और क्या नहीं करना हैं तो आप अपने सपनो केलिए प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्य करते रहे आपके सपने जरूर पुरे होंगे उनको कोई नहीं रोक सकता| 

सफलता की कुंजी | Safalta ki kunji (Key of Success)

आप निचे कमेंट करके बताये आपके सपने क्या है या क्या आप अपने जीवन में क्या पाना चाहते है या आप मुझे ईमेल के जरिए भी बता सकते है या कॉन्टैक्ट फॉर्म भी भर सकते, कोशिश करुगा की आपके सपने पुरे करने में कोई मदद कर सकू|

धन्यवाद!

2 टिप्‍पणियां:

Please do not enter any spam link in the comment box.