सोमवार, 6 अप्रैल 2020

Coronavirus se kya seekhe | कोरोना वायरस से क्या सीखे?

दोस्तों आज पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर परेशान है, इस महामारी ने पुरे विश्व को झकझोर कर रख दिया हैं| ये महामारी चीन से शुरू होकर पुरे विश्व में फ़ैल गया हैं, इस महामारी को रोकने केलिए पूरा विश्व एक साथ लड़ाई लड़ रहा हैं| भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार एक साथ मिल कर काम कर रही है और हमे विश्वास है की हम जल्द ही ये लड़ाई जीत जायेगे और ये अँधेरा बहुत ही जल्दी हमारे जीवन में प्रकाश बन के लौटेगा और हमारा जीवन फिर से पहले के भांति खुशहाल हो जाएगा| दोस्तों हमारे जीवन में बहुत बार अँधेरा आया है और हर बार हमने कुछ न कुछ उस अँधेरे से सीखा है ,ठीक उसी प्रकार हमे इस कोरोना वाइरस से भी सीखना चाहिए, अब आपके मन में ये सवाल आया होगा की इस कोरोना वायरस से क्या सीखे (Coronavirus se kya seekhe)?

दोस्तों आपके मन में ये सवाल की इस खतरनाक वायरस से हमे क्या सीखना चाहिए बिल्कुल सही है जहाँ पूरा विश्व इस महामारी को लेकर बहुत परेशान है और जल्द से जल्द इसे ख़तम करने के बारे में सोच रहा है, वही मैं कोरोना से सिखने को बोल रहा हूँ| दोस्तों यहाँ बहुत कुछ सीखने को है, कुछ दिनों से घर पर बैठे-बैठे मैंने बहुत से बातों को समीक्षा (Observe) किया है, जिसे मैंने सोचा आप लोगों के साथ भी साझा करुँ हो सकता है कुछ लोग इस बात से सहमत न हो बिल्कुल सही भी हैं क्योंकि ये सिर्फ मेरे मन की बात है और ऐसा कतई नहीं की जो मुझे पसंद है वो दुसरो को भी पसंद हो|
Coronavirus se kya seekhe, coronavirus fight
Image by Gerd Altmann from Pixabay

1. हमे हर वक़्त मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए

आज हम सब अपने-अपने घर में अचानक से एक तरह से कैद हो गए है हमने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था की एक दिन हमे अपने ही घर में कैद हो कर रहना पड़ेगा, एक तरह से देखा जाए तो यह बहुत अच्छी बात है की इस भाग दौड़ की दुनिया में हम बिना किसी टेंशन के अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं, जो कि हमे खुद ही नहीं याद की कब हमने आखिरी समय सब परिवार के साथ बैठ कर खाना खाया था, बाते करि थी या टीवी देखा था|

वही दूसरी और बहुत से लोगों को चिंता है की हम अपने परिवार का खर्चा कहा से चलाएंगे, कहा से अपनी लोन की क़िस्त देंगे अगर ये Lockdown कुछ दिन और रुक गया तो हम सब कैसे करेंगे, क्योंकि सरकार कितना भी बोल ले की प्राइवेट एम्प्लोयी को भी घर बैठ कर पैसा मिलेगा लेकिन हकीकत तो ये है की बहुत सी प्राइवेट कम्पनियां अपने एम्प्लाइज को कोई वेतन नहीं दे रही है, तो इस हालत में कैसे कोई अपना घर चला सकता है| आपने देखा भी होगा की किस तरह लोग बड़े शहर को छोड़ कर अपने-अपने गांव की ओर लौट गए लेकिन हम मध्य्वर्गीय लोग ऐसा नहीं कर सकते है, हमे तो किसी भी हालत में इस से लड़ना ही, तो हमे हर मुश्किल का सामना करने की लिए हर वक्त तैयार होना चाहिए पता नहीं कब हमारे जीवन में कोरोना वाइरस (Coronavirus) की तरह दूसरी मुसीबत आ जाए|

2. दुसरो के मदद के बारे में भी सोचना चाहिए 

अगर आप ये सोच रहे है की कोरोना वायरस से क्या सीखे (Coronavirus se kya seekhe)? तो मेरी माने तो दूसरों की मदद करना सीखे क्योंकि मुश्किल समय में किसी की मदद करना सबसे पुण्य का काम होता हैं, और आपने देखा भी होगा की इस मुश्किल महामारी के समय बहुत से लोग मदद के लिए आगे आए है, हम सबको उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए की इतने पुण्य का काम कर रहे हैं|

3. पैसों का सही इस्तेमाल करना 

आपने अक्सर सुना होगा की पैसा ही सब कुछ नहीं होता है, कुछ हद तक ये बात सही भी है लेकिन जब मुश्किल समय आता हैं तो सबसे पहले हमें पैसों की ही याद आती हैं और उसके बारे में ही सोचते हैं की कही से कुछ पैसों का जुगाड़ हो जाए तो मैं इस मुश्किल समय से बाहर निकल जाता| बहुत से लोगों के मन में ये बात कोरोना वायरस (Coronavirus) के महामारी के समय भी याद आई होगी की काश मेरे पास थोड़ी सेविंग होती तो इतनी प्रॉब्लम नहीं होती और ये बिलकुल सही भी हैं|

अब से जब भी आप अपने पैसों को ख़र्च करे तो बहुत ही सोच समझकर ही ख़र्च करे, क्योंकि मुश्किल समय में  न तो वो महंगा मोबाइल, ब्रांडेड कपडे न ही महंगी गाड़िया जो लोन पर लेके हम चलते है, ये सब कोई काम नहीं आती हैं, ये सारी चीजें धरी की धरी रह जाती है, जब भी काम आता है तो पैसा ही आता है |

4. परिवार को समय देना 

अगर आप एक खुशहाल जीवन व्यतीत करना चाहते है तो आपको अपने परिवार के साथ समय बिताना होगा तभी आपके जीवन में खुशियाँ बानी रहेंगी, आपने देखा होगा की इस महामारी के कारण जब आप घर पर है तो आपके बच्चे और आपका परिवार एक साथ मिल के कितनी मस्ती कर रहे हैं और सब परिवार मिलके जीवन का आनंद ले रहे हैं|  तो ये क्यों न पुरे जीवन ऐसे ही चलता रहे जब ये महामारी ख़तम हो जाएगा और जब हम सब का जीवन वापस अपनी पटरी पर दौड़ने लगेगी तभी आप अपने परिवार को समय देके ऐसे ही खुशियाँ बांटते रहे और अपने जीवन का पूरा आनंद ले|

*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************

दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने थोड़ी सी सकारात्मक ऊर्जा भरने की कोशिश करि है क्योंकि इस महामारी के समय सब अपने-अपने घरों में निराश होकर  बैठे है, आपको ये आर्टिकल  Coronavirus se kya seekhe | कोरोना वायरस से क्या सीखे? कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) मिल सके|









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.