रविवार, 22 मार्च 2020

Sapne Kaise Pura Kare | How to fulfil dreams & desires

आज हर इन्शान का एक सपना होता है, किसी का सपना छोटा होता है, तो किसी का सपना बहुत ही बड़ा होता है, लेकिन आज के समय में कोई भी ऐसा इन्शान नहीं है, जिसके  पास सपने न हों और उस सपने को सब पूरा भी करना चाहते है लेकिन कुछ लोगों के सपने पूरे होते है तो कुछ के नहीं होते। अब सवाल ये उठता है कि हम अपने सपने कैसे पूरा करे (Sapne Kaise Pura Kare | How to fulfil dreams & desires)?
Sapne Kaise Pura Kare, Apne sapne sach kaise kare, How to fulfil dreams & desires
Photo by Ylanite Koppens from Pexels
मैने भी बहुत से सपने देखे थे वो सारे सपने तो पूरे नहीं हुए लेकिन बहुत से मेरे सपने पूरे भी हुए और ऐसा सब के साथ होता है| हम  सब बहुत से सपने देखते है लेकिन कुछ सपने पुरे होते हैं  तो कुछ नहीं होते हैं| कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की दो लोगों का एक ही सपना होता हैं और एक व्यक्ति का सपना पूरा हो जाता हैं जबकि दूसरे का सपना पूरा नहीं होता हैं| चलिए इसको थोड़ा आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं| मान लीजिए आप और आपका  दोस्त कही बैठ कर बाते करते है और बात-बात करते आप दोनों ने एक निर्यण लिया की  हम दोनों अगले वर्ष एक अपना घर लेंगे मतलब की  आप दोनों ने एक सपना (Dream) देखा जो की अगले वर्ष पूरा करना है|  अगले वर्ष आपने अपना घर खरीद लिया लेकिन आपके दोस्त ने नहीं ख़रीदा मतलब ये की जो सपना  आपने और आपके दोस्त  ने मिल कर देखा था उसमे से सिर्फ आपका ही सपना पूरा हो पाया आपके दोस्त का नहीं| अब आपके मन में सवाल आया होगा कि ऐसा क्यों हुआ? तो आज हम आपको ये बताएंगे की ऐसा क्यों हुआ और आप आगे अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं (Sapne Kaise Pura Kar Sakate Hai)?
Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai, subah ka sapna sach hota hai
Image by StockSnap from Pixabay

हमारे सपने क्यों पुरे नहीं होते हैं (Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai)?

सबसे पहले हम बात करगे की हमारे सपने क्यों पुरे नहीं होते हैं (Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai)? इसके बहुत से कारण हो सकते है, ये इस बात पर निर्भर करता है की आपका सपना क्या है? इसके अलग-अलग कारण हो सकता हैं| लेकिन मुझे जो लगता है  वो 3 कारण हैं जो की मुख्य तीन कारण हो सकते है, हम निचे विस्तार से बात करगे| लेकिन यही तीन कारण होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं, सब का अलग-अलग कारण भी हो सकता है लेकिन ये मैं अपने अनुभव से बता रहा हूँ|

1. खुद पर विश्वास न होना ( Lake Of  Self Confidence )

किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए खुद पर और उस कार्य पर  विश्वास होना बहुत ही जरुरी है अगर आपको विश्वास नहीं है तो मुझसे लिख के ले लीजिए वो कार्य कभी पूरा नहीं हो सकता है| 

2. लोग क्या कहेंगे  ( What will People Say )

ये समस्या तो हज़ारो वर्ष पुरानी है और इसका कोई हल नहीं हैं, हम अपनी बहुत सी खुशियाँ ऐसे ही जाने देते है सिर्फ ये सोच कर की लोग क्या कहेंगे? अरे कहने दो, लोगों का काम हैं कहना वो नहीं कहेगे तो कौन कहेंगे जब वो अपना काम कर रहे है तो आप अपना काम क्यों नहीं कर रहे है| आप उनके बारे में सोच कर अपनी खुशियाँ बरबाद कर देते हैं, एक बात अपने जीवन में याद रखिए आप कुछ करे या ना करे लोग तो कुछ न कुछ कहेंगे ही इस से अच्छा है आप कुछ करिए और जब आप कुछ करगे तो वो चुप हो जाएंगे!

3. असफलता का डर ( Fear Of Failure )

आप बस इतना याद रखिए की असफलता हमारे जीवन का सबसे बड़ा गुरु या शिक्षक है| आजतक किसी  को भी बिना असफलता के सलफता नहीं मिली है चाहे को किसी भी क्षेत्र (Field) से हो, आज आप जिस मोबाइल या कंप्यूटर में ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो भी पता नहीं कितनी असफलता के बाद बना होगा| आप भी किसी असफलता से मत डरिए बस आगे बढ़ते रहिए|

Apne Sapne Kaise Pura Kare
Image by Arek Socha from Pixabay

अपने सपने कैसे पूरा करें (Apne Sapne Kaise Pura Kare)?

जैसा हमने आपको ऊपर बतया था की अपने सपने कैसे पूरा करें (Apne Sapne Kaise Pura Kare)? इसके बारे में हम बात करगे और इसको कैसे पूरा करगे तो निचे आपको 5 बेहतरीन तरीके बता रहे है, जिसे आप अपने जीवन में अपना लेते है तो आप अपने किसी भी सपने को पूरा कर सकते हैं चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो| 

1. आपका का सपना क्या है? (What is your dream?)

किसी भी सपने को पूरा करने केलिए आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आपका सपना है क्या? जब आपको स्पष्ट रूप से पता होगा तभी आप अपने सपने के लिए सही दिशा में कार्य कर पाएगे जो कार्य करना हैं|  मेरी माने तो आप अपने सपनो को लिख कर कही ऐसी जगह लगा दे जहाँ आपकी नज़र पुरे दिन में कम से कम 10-15 बार जरूर पड़े ताकि आपको अपना सपना हर पल याद रहे तभी आप उसके लिए कार्य कर सकेंगे|

2. अपने सपने पर विश्वास कीजिये (Believe in your dream)

जैसे मैंने ऊपर बतया की बिना विश्वास के आप किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर सकते उसी प्रकार जब आप कोई सपना देखते है तो उस पर विश्वास रखिए और उसी विश्वास के साथ कार्य करते रही वो एक दिन जरूर पूरा होगा!

3. अपना मार्गदर्शक चुनों ( Find your Mentor )

सबके जीवन में एक मार्गदर्शक (Mentor) होना बहुत ही जरुरी है, जो हमे अच्छे और बुरे का फर्क बता सके| उसी प्रकार जो भी आप सपना पूरा करना चाहते है उसके लिए एक मार्गदर्शक (Mentor) होना बहुत जरुरी हैं ताकि आपको सही रास्ता बता सके आपके सपनों केलिए और मदद कर से उसे पूरा करने में|

4. छोटे-छोटे लक्ष्य तय करे ( Set Small Goals )

किसी भी कार्य को पूरा करने केलिए लक्ष्य तय करना बहुत ही जरुरी है और जब आपका लक्ष्य बड़ा हो तो उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों  में बाँट दे ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने बड़े सपने या लक्ष्य को प्राप्त कर सके|

5. सीखना जारी रखों ( Always Learn )

सिखने की कोई उम्र नहीं होती है इसलिए जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए, जब तक आप अपने जीवन में सीखते रहगे तब तक आप अपने आप को सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरे रहेंगे और जब पूरी तरह से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरे रहेंगे तो आपको अपने सपने या लक्ष्य की तरफ काम करने में बहुत ही मज़ा आएगा और एक विश्वास के साथ आप आगे बढ़ेंगे|

*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************

दोस्तों आपको ये आर्टिकल  सपने कैसे पूरा करें (Sapne Kaise Pura Kare)? कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) मिल सके|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.