गुरुवार, 19 जनवरी 2023

Mother Teresa Quotes in English | Mother Teresa inspirational Quotes

Mother Teresa know as Mary Teresa Bojaxhiu born in 26th August 1910 in Skopje, now the capital of the Republic of Macedonia. She was a Roman Catholic, who lived most of her life in Kolkata. She died on  5 September 1997 aged of 87 in Calcutta, West Bengal, India, She founded the Missionaries of Charity  in 1950 heqdquarter in Kolkata, India 5,281 people are take membership as of 2020.

From the Indian government, under the name of Mary Teresa Bojaxhiu, Mother Teresa was issued a diplomatic passport. She received the Padma Shri in 1962 and the Jawaharlal Nehru Award for International Understanding in 1969. She later received other Indian awards, including the Bharat Ratna (India's highest civilian award) in 1980. Mother Teresa's official biography, by Navin Chawla, was published in 1992. In Calcutta, she is worshipped as a deity by some Hindus.
 
Mother Teresa inspirational Quotes

 

Quotes 1 

Peace begins with a smile. 

– Mother Teresa

Quotes 2 

We fear the future because we are wasting today.

Mother Teresa

Quotes 3

Work without love is slavery.

Mother Teresa

Quotes 4

If we really want to love, we must learn how to forgive.

Mother Teresa

Quotes 5

Be happy in the moment, that’s enough. Each moment is all we need, not more.

Mother Teresa

Mother Teresa Quotes

 
Quotes 6

Discipline is the bridge between goals and accomplishment.

Mother Teresa

Quotes 7

Life is a challenge; we must take it.

Mother Teresa

Quotes 8

You are greater than you know.

Mother Teresa

Quotes 9

God speaks in the silence of the heart.

Mother Teresa

Quotes 10

Live simply so others may simply live.

Mother Teresa


Quotes 11

When you don’t have anything, then you have everything.

Mother Teresa


Mother Teresa Quotes in English

 
Quotes 12

If you find happiness, people may be jealous. Be happy anyway.

Mother Teresa


Quotes 13

A life not lived for others is not a life..

Mother Teresa


Quotes 14

Some people come in our life as blessings. Some come in your life as lessons.

Mother Teresa


Quotes 15

Together we can do great things.

Mother Teresa


Quotes 16

Be faithful in small things because it is in them that your strength lies.

Mother Teresa


mother teresa love quotes

 
Quotes 17

The fruit of love is service, which is compassion in action.

Mother Teresa


Quotes 18

Whenever you share love with others, you’ll notice the peace that comes to you and to them.

Mother Teresa


Quotes 19

Life is a game, play it… Life is too precious, do not destroy it.

Mother Teresa


Quotes 20

If you want to change the world, go home and love your family.

Mother Teresa


mother teresa quotes for students

 
Quotes 21

God is everywhere and in everything and without Him we cannot exist.

Mother Teresa


Quotes 22

I don’t do great things. I do small things with great love.

Mother Teresa


Quotes 23

We shall never know all the good that a simple smile can do.

Mother Teresa


Quotes 24

It’s not how much we give but how much love we put into giving.

Mother Teresa


Quotes 25

If you are successful, you will win some false friends and some true enemies. Succeed anyway.

Mother Teresa



रविवार, 13 दिसंबर 2020

How to reduce depression in Hindi | Depression ko kaise dur kiya jaaye?

दोस्तों आज हम एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बात करने वाले है। जिस से हमसब कभी न कभी जरूर गुजरते है या आज कल कोविड-19 की वजह से हमें सामना करना पड़ रहा है। आज-कल हम जैसे नौजवानों में ये समस्या बहुत तेज़ी से  फैल रही है। मैं बात कर रहा हूं डिप्रेशन (Depression)  की जोकि यह एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है जिस से पूरी दुनिया परेशान है और कोविड-19 की वजह से तो हम सब कही न कही तनावों में है। आज इसी विषय पर बात करेंगे कि अपने Depression को कैसे कम किया जाए  (How to reduce depression in Hindi | Depression ko kaise dur kiya jaaye?)और अपने जीवन मे इस ख़तरनाक बीमारी से कैसे जीत हासिल किया जाए। 
How to reduce depression in Hindi, Depression ko kaise dur kiya jaaye?
Photo by Daniel Reche from Pexels

डिप्रेशन (Depression) की वजह से बहुत लोग अपनी जान भी गवा देते है, जोकि बिलकुल सही नहीं है, वो तो अपनी जान दे कर चले जाते है, परन्तु उनके परिवार पर बहुत बड़ी समस्या आ जाती है जिसका अन्दाजा हम नहीं लगा सकते है, जो इस कमी को मसहूस करता है वही बता सकता है। डिप्रेशन (Depression) कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है जो इस से बाहर नहीं आया जा सकता बस हमे थोड़ी सी सकरात्मक सोच की जरुरत है और हम इसे बहुत ही आसानी से हरा सकते है| 
 

1. अपना पसंदीदा काम करे

जो आपको पसंद है वो काम सबसे ज्यादा करें ताकि आपका पूरा ध्यान उस काम पर लग सके और आपको किसी भी प्रकार का तनाव न मसहूस हो| अगर आप डिप्रेशन या तनाव के दौर से गुजर रहे है तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा अगर आप अपना पसंदीदा काम नहीं करेंगे तो आपका ध्यान काम पर नहीं होगा बल्कि आपका ध्यान आपकी समस्या या उस तनाव वाली बात पर होगा जिससे आप परेशान है और ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा बचे| 

इसलिए जब आप तनाव या डिप्रेशन से गुजर रहे है तो ज्यादा से ज्यादा पसंदीदा काम करे जैसेकि मूवी देखना, गाने सुनना, क्रिकेट खेलना, फूटबाल खेलना, गाने गाना, घूमना दोस्तों के साथ या परिवार के साथ, पेंटिंग बनाना इत्यादि जो भी आप पसंद करते है उसे करे ताकि आपका ध्यान तनाव से दूर हो सके| 

2. अच्छी नींद ले 

अकसर हमने देखा है कि जब कभी भी हमें परेशानी होती है तो उस दिन हमे नींद नही आती है, और पूरी रात उस बात पर ही हमारा दिमाग घूमता रहता हैं। और यही वो रास्ता है जिस से डिप्रेशन की ओर हम धिरे धीरे बढ़ते चले  जाते हैं। 

अपने शारीर और मष्तिष्क को तंदुरुस्त रखने केलिए कम से कम हर मनुष्य को 6-8 घंटे की नींद पूरी करनी चाहिए। जब हम अपनी नींद पूरी करगे तब हमारा दिमाग तरोताजा होगा और सकारत्मक ऊर्जा उत्पन होगी और जो हमारे दिमाग में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन है वो धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी और आप हर दिन एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य और जीवन पर ध्यान दे सकेंगे और आप डिप्रेशन के अंधकार से बहार निकल आएंगे| 

3. प्रातः जल्दी उठे

आज कल की जीवन शैली कुछ इस प्रकार है की रात को देर से सोना और सुबह देर से उठना, रात को हम मोबाइल पर कुछ न कुछ करते रहते है या कोई वीडियोस देखते रहते है या सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ करते है और हमे पता भी  नहीं चलता की रात के 12 या 2 कैसे बच गए | 

देर रात जागने से हमारी नींद पूरी नहीं होती है और पूरा दिन हम आलस से घिरे रहते है| जिस से हम अपने दिमाग को शांत नहीं रख  पाते है और जब दिमाग शांत नहीं होता है तो  कभी-कभी तो बिना बात के भी किसी न किसी पर गुस्सा आ जाता है| ज्यादा गुस्सा आने पर आप अपने आप को भी काबू में नहीं कर पाते है जिसका हमे भारी नुकसान उठाना पड़ता हैं | 

4.  गुस्से पर रखें काबू

अगर आपको बहुत ज्यादा क्रोध आता है, तो आपके डिप्रेशन का एक बहुत बड़ा कारण बन  सकता है, अपने क्रोध पर काबू करना बहुत जरुरी है| 
control your anger, i cant control my anger
Photo by Andrea Piacquadio from Pexels

अगर आपको गुस्सा आ जाता है तो आप उसे कैसे काबू में करेंगे? 

उसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है, बस अपने दिमाग को बंद करिये और किस बात पर आपको गुस्सा आ रहा है  दिमाग से निकालने की कोशिश करें| आपके आस-पास क्या चल रहा है सब कुछ भूल जाइए अपनी आँखे और कान बंद करके  दूर हो जाए| 

अब एक लम्बी गहरी साँस ले जिससे आपके बॉडी और दिमाग दोनों को शांति मिलेगी, उसके बाद सोचे और फिर कोई भी जवाब दे, अकसर हम सब के साथ होता ये है की हम गुस्से में ही जायदा प्रतिक्रिया देते रहते है जिसका हमे बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है| अपने क्रोध पर काबू करने से आप अपने डिप्रेशन को दूर कर कर सकते है| 

5.  भोजन का ख्याल रखे 

हमे बचपन से ही यही सिखाया जाता है की अच्छा खाएं, अच्छा सोचे ताकि जीवन भी अच्छे से व्यतीति हो और ये बात पुरे तरीके से सही है इसमें कोई शक की बात नहीं नहीं है|

ठीक उसी प्रकार जब आप डिप्रशन से या तनाव से गुजर रहे है तो आपको अपना खान-पान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि जब तक आपके शरीर को पौष्टिक खाना नहीं मिलेगा तो वो कैसे डिप्रेशन से लड़ेगा, एक बात का खास ध्यान रखने की जरुरत है की फास्ट फूड से आप जितना हो सके दूर रहे क्योंकि इनसे हमारे शरीर को पूरी तरह से पोषण नहीं मिल पाता है| डिप्रेशन या तनाव सबसे पहले शरीर को कमजोर करता है, अगर हमे पौष्टिक खाना न मिले तो डिप्रेशन और तेजी से बढ़ता जाता है इसलिए जितना हो सके घर का भोजन और हाई प्रोटीन वाला ही भोजन करे|  

6.  एक्सरसाइज करें प्रतिदिन

Health is Wealth, Tips for depression in hindi
Photo by Li Sun from Pexels

एक्सरसाइज तो हमारे जीवन में बहुत ही जरूर है अगर आप पूरी तरह से फ़ीट भी है तो भी एक्सरसाइज प्रतिदिन बहुत जरुरी है| ये बात तो हम सब जानते है, लेकिन कितने लोग इसको अपने जीवन में प्रयोग करते है, ये बात सबसे महत्वपूर्ण है| हमे बहुत सी अच्छी बाते पता होती है लेकिन हम सब में से कितने लोग उन सारी बातों  को अपने जीवन में उतारते है, ये ऐसे बहुत ही कम लोग है यकीन मानिए, मै भी बहुत सी बाते होगी जो अपने जीवन में नहीं कर पता होउगा ये सबके साथ होता हैं!

लेकिन बात जब अपने स्वास्थ की हो तो हमे जो भी हो सके वो करना चाहिए क्योंकि एक बार आपका स्वास्थ चला गया तो इसको पाना बहुत मुश्किल है| आपने सुना होगा "हेल्थ इज वेल्थ (Health is Wealth)" "स्वास्थ्य ही धन है (Swasth Hi Dhan Hai )" ये बात पूरी तरीके से सही आज-कल पैसा कमाना आसान है लेकिन स्वास्थ कमाना मुश्किल है| 

ये आर्टिकल उन सभी दोस्तों केलिए जो इस समय तनाव के दौर से गुजर रहे है और उस से बाहर आना चाहते हैं | मेरी एक बहुत ही छोटी सी कोशिश उन सभी दोस्तों को तनाव मुक्त करने केलिए मुझे नहीं पता मै कितना सफल हो पाउगा लेकिन मेरी कोशिश हमेशा जारी रहेगी| आशा करता हु ये आर्टिकल भी आपको पसंद आया होगा अगर कोई भी आपका दोस्त या ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे आप जानते है वो तनाव से गुजर रहा है तो उसके साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे ताकि उसकी थोड़ी सी मदद हो सके तनाव से बाहर आने में|  


*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************

दोस्तों आपको ये आर्टिकल  "How to reduce depression in Hindi | Depression ko kaise dur kiya jaaye?" कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये  आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली ऐसे ऊर्जा मिल सके| 

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

Gandhi Ji Ke Vichar Hindi Me | Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Gandhi Ji Ke Vichar Hindi Me, Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

 अनमोल वचन 1 

थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 2 

 विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए। जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 3  

मौन सबसे सशक्त भाषण है। धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 4   

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 5    

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 6     

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता सागर के समान है; यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 7      

जिस दिन से एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी, उस दिन से हम कह सकते हैं कि भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 8       

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 9       

एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 10       

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 11       

 पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 12       

ख़ुशी अपने पास बहुत अधिक होने के बारे में नहीं है. ख़ुशी बहुत अधिक देने के बारे में है.

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 13       

हर इंसान को यह अधिकार है कि वह अपनी दुनिया की खोज स्वंय करे।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 14       

आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 15       

कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 16       

 कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 17       

किसी देश की संस्कृति लोगों के दिलों में और आत्मा में निवास करती हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 18       

हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं; लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 19        

अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं। यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली हैं।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

अनमोल वचन 20         

मैं सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूँ, ना की उनकी गलतियों को गिनता हूँ।

– Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

सोमवार, 4 मई 2020

Gautam Buddha Ke Anmol Vichar | Buddha Thoughts in Hindi

Gautam Buddha Ke Anmol Vichar, Gautam Buddha Thoughts in Hindi

अनमोल वचन 1 

मंजिल या लक्ष्य तक पहुँचने से ज्यादा महत्वपूर्ण यात्रा अच्छे से करना होता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 2 

सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 3  

जीभ एक तेज चाकू की तरह बिना खून निकाले ही मार देता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 4   

शक की आदत सबसे खतरनाक है। शक लोगो को अलग कर देता है। यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बरबाद कर देता है

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 5    

उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 6     

निष्क्रिय होना मृत्यु का एक छोटा रास्ता है, मेहनती होना अच्छे जीवन का रास्ता है, मूर्ख लोग निष्क्रिय होते हैं और बुद्धिमान लोग मेहनती।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 7      

निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं वही शांति पाते हैं।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 8       

शांति मन के अन्दर से आता है इसके बिना इसकी तलाश मत करो।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 9       

प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है: प्रसन्नता ही मार्ग है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 10       

स्वस्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 11       

खुशी हमारे दिमाग में है- खुशी,पैसों से खरीदी गई चीजों में नहीं बल्कि खुशी इस बात में है कि हम कैसा महसूस करते हैं, कैसा व्यवहार करते हैं और दूसरे के व्यवहार का कैसा जवाब देते हैं इसलिए असली खुशी हमारे मस्तिष्क में है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 12       

ख़ुशी अपने पास बहुत अधिक होने के बारे में नहीं है. ख़ुशी बहुत अधिक देने के बारे में है.

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 13       

"हर इंसान को यह अधिकार है कि वह अपनी दुनिया की खोज स्वंय करे।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 14       

अपना रास्ता स्वंय बनाएं – हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मृत्यु को प्राप्त होते हैं, इसलिए हमारे अलावा कोई और हमारी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 15       

सभी गलत कार्य मन से ही उपजाते हैं | अगर मन परिवर्तित हो जाय तो क्या गलत कार्य रह सकता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 16       

अतीत पर ध्यान केन्द्रित मत करो, भविष्य का सपना भी मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 17       

चतुराई से जीने वाले लोगों को मौत से भी डरने की जरुरत नहीं है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 18       

"मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है, जो वह सोचता है वही वह बनता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 19        

अंत में ये चीजें सबसे अधिक मायने रखती हैं: आपने कितने अच्छे से प्रेम किया? आपने कितनी पूर्णता के साथ जीवन जिया? आपने कितनी गहराई से अपनी कुंठाओं को जाने दिया।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 20         

अगर आप वास्तव में स्वयं से प्रेम करते हैं, तो आप कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 21        

सबसे अँधेरी रात अज्ञानता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 22       

हमें हमारे सिवा कोई और नहीं बचाता, न कोई बचा सकता है और न कोई ऐसा करने का प्रयास करे. हमें खुद ही इस मार्ग पर चलना होगा।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 23        

अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी एक कर्तव्य है, अन्यथा आप अपनी मन और सोच को अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 24        

असल जीवन की सबसे बड़ी विफलता है, हमारा असत्यवादी होना।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 25        

क्रोधित रहना, जलते हुए कोयले को किसी दूसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से पकड़े रहने के समान है यह सबसे पहले आप को ही जलाता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)


अनमोल वचन 26       

चलिए ऊपर उठें और आभारी रहे, क्योंकि अगर हमने बहुत नहीं तो कुछ तो सीखा, और अगर हमने कुछ भी नहीं सीखा, तो कम से कम हम बीमार तो नहीं पड़े, और अगर हम बीमार पड़े तो कम से कम हम मरे नहीं; इसलिए चलिए हम सभी आभारी रहे।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 27       

आप पूरे ब्रह्माण्ड में किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं जो आपसे अधिक आपके प्रेम और स्नेह के लायक है, और वह व्यक्ति आपको कहीं नहीं मिलेगा. जितना इस ब्रह्माण्ड में कोई और आपके प्रेम और स्नेह के अधिकारी है, उतना ही आप खुद हैं।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 28       

हर सुबह हम पुनः जन्म लेते हैं. हम आज क्या करते हैं यही सबसे अधिक मायने रखता है।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 29       

आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये। जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 30       

एक शुद्ध निःस्वार्थ जीवन जीने के लिए, एक व्यक्ति को प्रचुरता में भी कुछ भी अपना नहीं है ऐसा भरोसा करना चाहिए।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 31       

"खुद पर विजय प्राप्त करें- दूसरो के सामने कुछ भी साबित करने से पहले यह जरूरी है कि हम खुद को साबित करें हर इंसान की प्रतिस्पर्धा पहले खुद से होती है इसलिए दूसरों पर जीत हासिल करने से पहले यह जरुरी है कि हम खुद पर जीत हासिल करें।

– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

शनिवार, 2 मई 2020

Best Quotes of Gautam Buddha | Bhagwan Buddha Ke Updesh



Best Quotes of Gautam Buddha, Bhagwan Buddha Ke Updesh, buddha thoughts in hindi

अनमोल वचन 1 

आप चाहे जितने पवित्र शब्द पढ़ लें, चाहे जितने बोल लें, वे आपका क्या भला करेंगे यदि आप उन पर कार्य नहीं करते हैं?

However many holy words you read, However many you speak, What good will they do you If you do not act on upon them?
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 2 

अगर आप किसी और के लिए दीपक जलाएंगे, तो वो आपका भी मार्ग प्रकाशित करेगा.

If you light a lamp for somebody, it will also brighten your path
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 3  

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

Dream is not that which you see while sleeping it is something that does not let you sleep.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 4   

हर चीज पर सन्देह करो, स्वयं अपना प्रकाश ढूंढो।

Doubt everything, Find your own light.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 5    

हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है. यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है. यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती।

All that we are is the result of what we have thought. If a man speaks or acts with an evil thought, pain follows him. If a man speaks or acts with a pure thought, happiness follows him, like a shadow that never leaves him.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)


अनमोल वचन 6     

यदि समस्या का समाधान किया जा सकता है तो चिंता क्यों करें? यदि समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता तो चिंता करना आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा।

If the problem can be solved why worry? If the problem cannot be solved worrying will do you no good.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 7      

बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है; बस पीड़ा की एक स्थिति है- मौत की छवि है।

Without health life is not life; it is only a state of langour and suffering – an image of death.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 8       

हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये।

Better than a thousand hollow words, is one word that brings peace.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 9       

एक सुराही बूंद-बूंद से भरता है।

A jug fills drop by drop.
–  Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 10       

कष्ट की जड़ आसक्ति है।

The root of suffering is attachment.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 11       

आप तब तक उस मार्ग पर नहीं चल सकते जब तक आप खुद वो मार्ग नहीं बन जाते।

You cannot travel the path until you have become the path itself.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 12       

जैसे ठोस चट्टान हवा से नहीं हिलती, उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति प्रशंसा या आरोपों से विचलित नहीं होता।

Even as a solid rock is unshaken by the wind, so are the wise unshaken by praise or blame.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 13       

कुछ भी स्थायी नहीं है।

Nothing is permanent.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 14       

इस पूरी दुनिया में इतना अन्धकार नहीं है कि वो एक छोटी सी मोमबत्ती का प्रकाश बुझा सके।

There isn’t enough darkness in all the world to snuff out the light of one little candle.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 15       

मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है।

I never see what has been done, I only see what remains to be done.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 16       

जीवन एक कठिन खेल है। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।

Life is a difficult game. You can win it only by retaining your birthright to be a person.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 17       

ख़ुशी इसपर निर्भर नहीं करती कि आपके पास क्या है या आप क्या हैं. ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं।

Happiness does not depend on what you have or who you are. It solely relies on what you think.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 18       

जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।

Just as a candle cannot burn without fire, men cannot live without a spiritual life.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 19        

तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकतीं, सूर्य, चंद्रमा और सत्य

Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 20         

घृणा घृणा से नहीं प्रेम से ख़त्म होती है, यह शाश्वत सत्य है।

Hatred does not cease by hatred, but only by love, this is the eternal rule.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)


अनमोल वचन 21        

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं।

Holding on to anger is like grasping a hot coal with the intent of throwing it at someone else; you are the one who gets burned.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

अनमोल वचन 22         

बुराई होनी चाहिए ताकि अच्छाई उसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सके।

There has to be evil so that good can prove its purity above it.
– Gautam Buddha (गौतम बुद्ध)

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

Coronavirus se kya seekhe | कोरोना वायरस से क्या सीखे?

दोस्तों आज पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर परेशान है, इस महामारी ने पुरे विश्व को झकझोर कर रख दिया हैं| ये महामारी चीन से शुरू होकर पुरे विश्व में फ़ैल गया हैं, इस महामारी को रोकने केलिए पूरा विश्व एक साथ लड़ाई लड़ रहा हैं| भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार एक साथ मिल कर काम कर रही है और हमे विश्वास है की हम जल्द ही ये लड़ाई जीत जायेगे और ये अँधेरा बहुत ही जल्दी हमारे जीवन में प्रकाश बन के लौटेगा और हमारा जीवन फिर से पहले के भांति खुशहाल हो जाएगा| दोस्तों हमारे जीवन में बहुत बार अँधेरा आया है और हर बार हमने कुछ न कुछ उस अँधेरे से सीखा है ,ठीक उसी प्रकार हमे इस कोरोना वाइरस से भी सीखना चाहिए, अब आपके मन में ये सवाल आया होगा की इस कोरोना वायरस से क्या सीखे (Coronavirus se kya seekhe)?

दोस्तों आपके मन में ये सवाल की इस खतरनाक वायरस से हमे क्या सीखना चाहिए बिल्कुल सही है जहाँ पूरा विश्व इस महामारी को लेकर बहुत परेशान है और जल्द से जल्द इसे ख़तम करने के बारे में सोच रहा है, वही मैं कोरोना से सिखने को बोल रहा हूँ| दोस्तों यहाँ बहुत कुछ सीखने को है, कुछ दिनों से घर पर बैठे-बैठे मैंने बहुत से बातों को समीक्षा (Observe) किया है, जिसे मैंने सोचा आप लोगों के साथ भी साझा करुँ हो सकता है कुछ लोग इस बात से सहमत न हो बिल्कुल सही भी हैं क्योंकि ये सिर्फ मेरे मन की बात है और ऐसा कतई नहीं की जो मुझे पसंद है वो दुसरो को भी पसंद हो|
Coronavirus se kya seekhe, coronavirus fight
Image by Gerd Altmann from Pixabay

1. हमे हर वक़्त मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए

आज हम सब अपने-अपने घर में अचानक से एक तरह से कैद हो गए है हमने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था की एक दिन हमे अपने ही घर में कैद हो कर रहना पड़ेगा, एक तरह से देखा जाए तो यह बहुत अच्छी बात है की इस भाग दौड़ की दुनिया में हम बिना किसी टेंशन के अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं, जो कि हमे खुद ही नहीं याद की कब हमने आखिरी समय सब परिवार के साथ बैठ कर खाना खाया था, बाते करि थी या टीवी देखा था|

वही दूसरी और बहुत से लोगों को चिंता है की हम अपने परिवार का खर्चा कहा से चलाएंगे, कहा से अपनी लोन की क़िस्त देंगे अगर ये Lockdown कुछ दिन और रुक गया तो हम सब कैसे करेंगे, क्योंकि सरकार कितना भी बोल ले की प्राइवेट एम्प्लोयी को भी घर बैठ कर पैसा मिलेगा लेकिन हकीकत तो ये है की बहुत सी प्राइवेट कम्पनियां अपने एम्प्लाइज को कोई वेतन नहीं दे रही है, तो इस हालत में कैसे कोई अपना घर चला सकता है| आपने देखा भी होगा की किस तरह लोग बड़े शहर को छोड़ कर अपने-अपने गांव की ओर लौट गए लेकिन हम मध्य्वर्गीय लोग ऐसा नहीं कर सकते है, हमे तो किसी भी हालत में इस से लड़ना ही, तो हमे हर मुश्किल का सामना करने की लिए हर वक्त तैयार होना चाहिए पता नहीं कब हमारे जीवन में कोरोना वाइरस (Coronavirus) की तरह दूसरी मुसीबत आ जाए|

2. दुसरो के मदद के बारे में भी सोचना चाहिए 

अगर आप ये सोच रहे है की कोरोना वायरस से क्या सीखे (Coronavirus se kya seekhe)? तो मेरी माने तो दूसरों की मदद करना सीखे क्योंकि मुश्किल समय में किसी की मदद करना सबसे पुण्य का काम होता हैं, और आपने देखा भी होगा की इस मुश्किल महामारी के समय बहुत से लोग मदद के लिए आगे आए है, हम सबको उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए की इतने पुण्य का काम कर रहे हैं|

3. पैसों का सही इस्तेमाल करना 

आपने अक्सर सुना होगा की पैसा ही सब कुछ नहीं होता है, कुछ हद तक ये बात सही भी है लेकिन जब मुश्किल समय आता हैं तो सबसे पहले हमें पैसों की ही याद आती हैं और उसके बारे में ही सोचते हैं की कही से कुछ पैसों का जुगाड़ हो जाए तो मैं इस मुश्किल समय से बाहर निकल जाता| बहुत से लोगों के मन में ये बात कोरोना वायरस (Coronavirus) के महामारी के समय भी याद आई होगी की काश मेरे पास थोड़ी सेविंग होती तो इतनी प्रॉब्लम नहीं होती और ये बिलकुल सही भी हैं|

अब से जब भी आप अपने पैसों को ख़र्च करे तो बहुत ही सोच समझकर ही ख़र्च करे, क्योंकि मुश्किल समय में  न तो वो महंगा मोबाइल, ब्रांडेड कपडे न ही महंगी गाड़िया जो लोन पर लेके हम चलते है, ये सब कोई काम नहीं आती हैं, ये सारी चीजें धरी की धरी रह जाती है, जब भी काम आता है तो पैसा ही आता है |

4. परिवार को समय देना 

अगर आप एक खुशहाल जीवन व्यतीत करना चाहते है तो आपको अपने परिवार के साथ समय बिताना होगा तभी आपके जीवन में खुशियाँ बानी रहेंगी, आपने देखा होगा की इस महामारी के कारण जब आप घर पर है तो आपके बच्चे और आपका परिवार एक साथ मिल के कितनी मस्ती कर रहे हैं और सब परिवार मिलके जीवन का आनंद ले रहे हैं|  तो ये क्यों न पुरे जीवन ऐसे ही चलता रहे जब ये महामारी ख़तम हो जाएगा और जब हम सब का जीवन वापस अपनी पटरी पर दौड़ने लगेगी तभी आप अपने परिवार को समय देके ऐसे ही खुशियाँ बांटते रहे और अपने जीवन का पूरा आनंद ले|

*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************

दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने थोड़ी सी सकारात्मक ऊर्जा भरने की कोशिश करि है क्योंकि इस महामारी के समय सब अपने-अपने घरों में निराश होकर  बैठे है, आपको ये आर्टिकल  Coronavirus se kya seekhe | कोरोना वायरस से क्या सीखे? कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) मिल सके|









रविवार, 22 मार्च 2020

Sapne Kaise Pura Kare | How to fulfil dreams & desires

आज हर इन्शान का एक सपना होता है, किसी का सपना छोटा होता है, तो किसी का सपना बहुत ही बड़ा होता है, लेकिन आज के समय में कोई भी ऐसा इन्शान नहीं है, जिसके  पास सपने न हों और उस सपने को सब पूरा भी करना चाहते है लेकिन कुछ लोगों के सपने पूरे होते है तो कुछ के नहीं होते। अब सवाल ये उठता है कि हम अपने सपने कैसे पूरा करे (Sapne Kaise Pura Kare | How to fulfil dreams & desires)?
Sapne Kaise Pura Kare, Apne sapne sach kaise kare, How to fulfil dreams & desires
Photo by Ylanite Koppens from Pexels
मैने भी बहुत से सपने देखे थे वो सारे सपने तो पूरे नहीं हुए लेकिन बहुत से मेरे सपने पूरे भी हुए और ऐसा सब के साथ होता है| हम  सब बहुत से सपने देखते है लेकिन कुछ सपने पुरे होते हैं  तो कुछ नहीं होते हैं| कभी-कभी तो ऐसा भी होता है की दो लोगों का एक ही सपना होता हैं और एक व्यक्ति का सपना पूरा हो जाता हैं जबकि दूसरे का सपना पूरा नहीं होता हैं| चलिए इसको थोड़ा आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं| मान लीजिए आप और आपका  दोस्त कही बैठ कर बाते करते है और बात-बात करते आप दोनों ने एक निर्यण लिया की  हम दोनों अगले वर्ष एक अपना घर लेंगे मतलब की  आप दोनों ने एक सपना (Dream) देखा जो की अगले वर्ष पूरा करना है|  अगले वर्ष आपने अपना घर खरीद लिया लेकिन आपके दोस्त ने नहीं ख़रीदा मतलब ये की जो सपना  आपने और आपके दोस्त  ने मिल कर देखा था उसमे से सिर्फ आपका ही सपना पूरा हो पाया आपके दोस्त का नहीं| अब आपके मन में सवाल आया होगा कि ऐसा क्यों हुआ? तो आज हम आपको ये बताएंगे की ऐसा क्यों हुआ और आप आगे अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं (Sapne Kaise Pura Kar Sakate Hai)?
Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai, subah ka sapna sach hota hai
Image by StockSnap from Pixabay

हमारे सपने क्यों पुरे नहीं होते हैं (Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai)?

सबसे पहले हम बात करगे की हमारे सपने क्यों पुरे नहीं होते हैं (Hamare Sapne Pure Kyu Nahi Hote Hai)? इसके बहुत से कारण हो सकते है, ये इस बात पर निर्भर करता है की आपका सपना क्या है? इसके अलग-अलग कारण हो सकता हैं| लेकिन मुझे जो लगता है  वो 3 कारण हैं जो की मुख्य तीन कारण हो सकते है, हम निचे विस्तार से बात करगे| लेकिन यही तीन कारण होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं, सब का अलग-अलग कारण भी हो सकता है लेकिन ये मैं अपने अनुभव से बता रहा हूँ|

1. खुद पर विश्वास न होना ( Lake Of  Self Confidence )

किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए खुद पर और उस कार्य पर  विश्वास होना बहुत ही जरुरी है अगर आपको विश्वास नहीं है तो मुझसे लिख के ले लीजिए वो कार्य कभी पूरा नहीं हो सकता है| 

2. लोग क्या कहेंगे  ( What will People Say )

ये समस्या तो हज़ारो वर्ष पुरानी है और इसका कोई हल नहीं हैं, हम अपनी बहुत सी खुशियाँ ऐसे ही जाने देते है सिर्फ ये सोच कर की लोग क्या कहेंगे? अरे कहने दो, लोगों का काम हैं कहना वो नहीं कहेगे तो कौन कहेंगे जब वो अपना काम कर रहे है तो आप अपना काम क्यों नहीं कर रहे है| आप उनके बारे में सोच कर अपनी खुशियाँ बरबाद कर देते हैं, एक बात अपने जीवन में याद रखिए आप कुछ करे या ना करे लोग तो कुछ न कुछ कहेंगे ही इस से अच्छा है आप कुछ करिए और जब आप कुछ करगे तो वो चुप हो जाएंगे!

3. असफलता का डर ( Fear Of Failure )

आप बस इतना याद रखिए की असफलता हमारे जीवन का सबसे बड़ा गुरु या शिक्षक है| आजतक किसी  को भी बिना असफलता के सलफता नहीं मिली है चाहे को किसी भी क्षेत्र (Field) से हो, आज आप जिस मोबाइल या कंप्यूटर में ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो भी पता नहीं कितनी असफलता के बाद बना होगा| आप भी किसी असफलता से मत डरिए बस आगे बढ़ते रहिए|

Apne Sapne Kaise Pura Kare
Image by Arek Socha from Pixabay

अपने सपने कैसे पूरा करें (Apne Sapne Kaise Pura Kare)?

जैसा हमने आपको ऊपर बतया था की अपने सपने कैसे पूरा करें (Apne Sapne Kaise Pura Kare)? इसके बारे में हम बात करगे और इसको कैसे पूरा करगे तो निचे आपको 5 बेहतरीन तरीके बता रहे है, जिसे आप अपने जीवन में अपना लेते है तो आप अपने किसी भी सपने को पूरा कर सकते हैं चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो| 

1. आपका का सपना क्या है? (What is your dream?)

किसी भी सपने को पूरा करने केलिए आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आपका सपना है क्या? जब आपको स्पष्ट रूप से पता होगा तभी आप अपने सपने के लिए सही दिशा में कार्य कर पाएगे जो कार्य करना हैं|  मेरी माने तो आप अपने सपनो को लिख कर कही ऐसी जगह लगा दे जहाँ आपकी नज़र पुरे दिन में कम से कम 10-15 बार जरूर पड़े ताकि आपको अपना सपना हर पल याद रहे तभी आप उसके लिए कार्य कर सकेंगे|

2. अपने सपने पर विश्वास कीजिये (Believe in your dream)

जैसे मैंने ऊपर बतया की बिना विश्वास के आप किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर सकते उसी प्रकार जब आप कोई सपना देखते है तो उस पर विश्वास रखिए और उसी विश्वास के साथ कार्य करते रही वो एक दिन जरूर पूरा होगा!

3. अपना मार्गदर्शक चुनों ( Find your Mentor )

सबके जीवन में एक मार्गदर्शक (Mentor) होना बहुत ही जरुरी है, जो हमे अच्छे और बुरे का फर्क बता सके| उसी प्रकार जो भी आप सपना पूरा करना चाहते है उसके लिए एक मार्गदर्शक (Mentor) होना बहुत जरुरी हैं ताकि आपको सही रास्ता बता सके आपके सपनों केलिए और मदद कर से उसे पूरा करने में|

4. छोटे-छोटे लक्ष्य तय करे ( Set Small Goals )

किसी भी कार्य को पूरा करने केलिए लक्ष्य तय करना बहुत ही जरुरी है और जब आपका लक्ष्य बड़ा हो तो उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों  में बाँट दे ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने बड़े सपने या लक्ष्य को प्राप्त कर सके|

5. सीखना जारी रखों ( Always Learn )

सिखने की कोई उम्र नहीं होती है इसलिए जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए, जब तक आप अपने जीवन में सीखते रहगे तब तक आप अपने आप को सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरे रहेंगे और जब पूरी तरह से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) से भरे रहेंगे तो आपको अपने सपने या लक्ष्य की तरफ काम करने में बहुत ही मज़ा आएगा और एक विश्वास के साथ आप आगे बढ़ेंगे|

*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************

दोस्तों आपको ये आर्टिकल  सपने कैसे पूरा करें (Sapne Kaise Pura Kare)? कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) मिल सके|



मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

Best Quotes of Swami Vivekananda in Hindi | Anmol Vachan

Best Quotes of Swami Vivekananda in Hindi | Anmol Vichar, Vachan

अनमोल वचन 1 

जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 2 

दर्द और ख़ुशी दोनों ही अच्छे शिक्षक हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 3  

अनुभव सर्वश्रेष्ठ गुरु हैं, हम अक्सर इसका गुणगान करते हैं परन्तु असलियत में इसके अर्थ से अनिभिज्ञ हैं

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 4   

एक अच्छे चरित्र का निर्माण, हजारों ठोकरें खाने के बाद ही होता है

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 5    

उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)




अनमोल वचन 6     

संभव की सीमा को जानने का सबसे उत्तम तरीका है, असंभव की सीमा से आगे निकल जाना

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 7      

दुनिया की सारी शक्ति हमारे ही अंदर है,

हम ही है जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं,

और कहते हैं की बहुत अँधेरा है।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 8       

केवल वही जीते रहेंगे जो औरो के लिए जीते हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 9       

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 10       

बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 11       

खुद पर अटूट विशवास विश्व तक को हमरे चरणों में लाने की ताकत रखता हैं

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 12       

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 13       

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 14       

चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 15       

विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 16       

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 17       

दिन-रात अपने मस्तिक्ष को, उच्चकोटि के विचारो से भरो, जो फल प्राप्त होगा वह निश्चित ही अनोखा होगा

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 18       

जीवन में जोखिम लेना सीखे, अगर आप जीते तो आप और आगे बड़ेगे, अगर हारे तो दुसरो को आगे बढ़ने में सहयक बनेगे

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 19        

एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 20         

दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 21        

शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 22       

जब तक जीना तब तक सीखना, अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 23        

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 24        

अपने में बहुत सी कमियों के बाद भी, हम अपने से प्रेम करते हैं

तो दूसरों में ज़रा सी कमी से, हम उनसे कैसे घ्रणा कर सकते हैं।

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

अनमोल वचन 25        

यदि आप मेरे पास आकर, किसी और की बुराई करते है

तो मुझे कोई संदेह नहीं की, आप दुसरों के पास जाकर

मेरी भी बुराई करते होंगे!

– स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

रविवार, 19 जनवरी 2020

Safal Hone Ke Liye Kya Kare | सफल होने के लिए क्या करे?

आज हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है और हम सब के दिमाग में यह बात तो जरूर आती है की सफल होने के लिए क्या करे (Safal Hone Ke Liye Kya Kare)? ऐसा क्या करे की हमे जल्दी-से जल्दी सफलता मिल जाए तो दोस्तों ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है की आपको जल्दी सलफता दिला सके, जल्दी तो सिर्फ नूडल्स ही बन सकता है लेकिन उसके लिए भी आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी|
Safal Hone Ke Liye Kya Kare, jivan me safalta in hindi
Image by Free-Photos from Pixabay
कोई भी व्यक्ति आजकल सफलता के लिए प्रतीक्षा (Wait) नहीं करना चाहता है, सब यही चाहते है की जल्दी से जल्दी सलफता का सवाद चख ले लेकिन दोस्तों जब एक छोटे से नूडल्स का सवाद चखने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है तो सोचो, सफलता का सवाद चखने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी| सफलता कोई बाज़ार या किसी दुकान पर नहीं मिलती जिसे आप पैसों से खरीद कर प्राप्त कर सकते है, ये आपके मेहनत और लगन पर निर्भर है और सबसे जरुरी आप किस प्रकार के फैसले लेने में सक्षम है क्योंकि आपके फैसलों पर ही आपकी सफलता निर्भर है|

आपने देखा होगा की कुछ लोग अपने जीवन में जल्दी सफल हो जाते है तो कुछ लोगों को सलफता देर से मिलती है, ये सब हमारे मेहनत, लगन और फैसलों पर ही निर्भर करता है की कब हमने कौन सा फैसला लिया क्या हमने सही समय पर सही फैसला लिया? अगर हम सही समय पर सही फैसला लेंगे और सही से लगन के साथ मेहनत करगे तो हमे सफलता जल्दी प्राप्त हो जाएगी|

हम सब के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है की सफल होने के लिए क्या करे (Safal Hone Ke Liye Kya Kare)? तो आज मैं आपको बताऊगा की आप अपने जीवन में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते है (Safalta kaise prapt kar sakte hain) वो भी जल्दी से| आज मैं आपको कुछ टिप्स बताउगा जिसे अगर आपने अपने जीवन  सही तरीके से प्रयोग किया और पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़े तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं| 

1. शुरुआत बहुत जरूरी है 

किसी भी काम को सफल बनाने के लिए उस काम को शुरू करना बहुत जरुरी है, जब तक आप कोई काम शुरू ही नहीं करोगे तो सफलता आपको कहा से मिलेगी| हम सब में बड़ी समस्या यही होती है की हम शुरुआत नहीं करते और बस उसके बारे में सोचते रहते है, यकीन मानिए सिर्फ सोच लेने से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती हैं| आज से ही सोचना बंद करिए और शुरआत करिए जितना जल्दी आप शुरू करगे उतनी ही जल्दी सलफता आपको मिलेगी|
har kam me safalta pane ka mantra, सफलता के सूत्र
Image by Gerd Altmann from Pixabay

2. पूरी तरह सही होने की कोशिश मत करो

ये समस्या हम सब में है, ये समस्या मेरे साथ भी थी लेकिन अब नहीं है, क्योंकि मुझे ये पता चल गया की इस दुनिया में कोई भी मनुष्य पूरी तरह से सही नहीं होता है, कोई न कोई कमी होती ही है और ये बात हम सब जानते भी है लेकिन कोई भी इस बात को जल्दी से स्वीकार नहीं करता हैं|

आप किसी भी काम में पूरी तरह से सही (Perfect) होने की कोशिश मत करिए, आप जो भी काम शुरू करना चाहते हो आप बस शुरू कर दीजिए, भले ही आपको उस काम की जानकारी कम  है| जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आप कार्य में उत्तम होते जाएंगे| 

3. बड़ा और लम्बे समय के लिए सोचे 

जैसे मेने ऊपर कहा था की सलफता जल्दी नहीं मिलती उसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा और वो समय कितना लगेगा ये आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है तो किसी काम में सलफता पाने केलिए आपको बड़ा सोचना पड़ेगा और लम्बे समय का प्लान बना के चले की आपको कितने समय में सलफता चाहिए और उसी हिसाब से आप मेहनत करिए, आप अपने जीवन में सफल जरूर होंगे| अगर जल्दी कुछ चाहिए तो आपको नूडल्स ही मिल सकता है| 

4. लगे रहो  

जी हा लगे रहो, थोड़ा आपको अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यही सच है, तब तक लगे रहो जब तक आपको सलफता नहीं मिल जाती, अगर सफलता चाहिए तो आपको पागलो की तरह लगे रहना पड़ेगा|

Jeevan ke niyam, Enjoy Life, Dog Image, Safal jeevan essay in hindi
Image by sevenpixx from Pixabay

5. जीवन का आनंद लो  

अभी जो भी है उसका आनंद लीजिए क्योंकि खुशियाँ भी उसी व्यक्ति के पास जाती है जो अपने जीवन को आनंदपूर्ण से जीता है| आप परेशान रह कर कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे, जब तक आप खुश नहीं रहेंगे और अपने जीवन को आनन्दपूर्वक नहीं व्यतीति करगे तब तक आप अपने सफलता पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे और यही हमारे सफलता के बीच में सबसे बड़ा पत्थर होता है| आज से अपने जीवन में खुश रहे अपने जीवन का आनन्द ले और जल्दी से सफलता की ओर आगे बढ़े| 

ये आर्टिकल उन सभी सवालों का जवाब हे जो हमारे दिमाग में अक्सर घूमते रहते है, वो सवाल है "Zindagi Me Aage Kaise Bade, Life Ko Successful Kaise Banaye, SafalBanne Ke Liye Kya Kare, Zindagi Mein Safal Hone Ke Kya Tarike hai, Life Me Success Kaise Paye, Life Me Kya Kare, Safalta Paane Ke Liye Kya Kare" आज आपको इन सब सवालों का जवाब मिल चूका हैं तो आज से आप अपने जीवन में सफल होने के लिए आगे बड़े इन टिप्स के साथ और अगर आपके किसी दोस्त या जानने वाले भी इन सवालों के उलझन में फसे है तो उनके साथ भी ये टिप्स जरूर साझा करे या ये आर्टिकल उनके साथ शेयर करे|

*************************************************************************** आर्टिकल समाप्त*****************************************************************************
दोस्तों आपको ये आर्टिकल  "Safal Hone Ke Liye Kya Kare (सफल होने के लिए क्या करे)" कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए या आप हमे ईमेल भी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे| हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक कर दे ताकि आपको डेली ऐसे ऊर्जा मिल सके|